पंढरपुर यात्रा के लिए एसटी महामंडल विदर्भ भर से चलायेगी 800 बसें

नागपुर- पंढरपुर में होने आषाढ़ी एकादशी यात्रा के लिए एसटी महामंडल द्वारा विदर्भ भर से 800 बसों को चलाया जायेगा।इनमे से 100 बस नागपुर विभाग से जबकि 700 बसें अमरावती विभाग से चलाई जायेगी। भक्तों को एसटी की बसों से पंढरपुर ले जाने की व्यवस्था को संभालने के लिए 48 अधिकारी और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाने वाला है. सम्पूर्ण महाराष्ट्र से पंढरपुर यात्रा के लिए 4800 बसें चलाये जाने का निर्णय भी एसटी महामंडल द्वारा लिया गया है.बीते दो वर्ष के दौरान कोरोना काल के चलते यात्रा पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन इस वर्ष बड़ी संख्या में भक्तों के पंढरपुर जाने की अंदाज है.इसी बात को देखते हुए महामंडल ने बड़े पैमाने पर बसों को चलाये जाने का निर्णय लिया है.इससे न केवल भक्तों को सहूलियत मिलेगी बल्कि महामंडल को भी अच्छी-खासी आमदनी होगी।

admin